बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया: क्वॉरंटीन सेंटर में रह रहे प्रवासी की मौत, प्रशासन ने ब्लड जांच कराने से किया इनकार - क्वॉरंटीन सेंटर में रह रहे प्रवासी की मौत

क्वॉरंटीन सेंटर में रह रहे व्यक्ति की स्थानीय अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. व्यक्ति कुछ दिनों पहले ही श्रमिक स्पेशल ट्रेन से खगड़िया लौटा था.

क्वॉरंटीन सेंटर में रह रहे प्रवासी की मौत
क्वॉरंटीन सेंटर में रह रहे प्रवासी की मौत

By

Published : May 15, 2020, 2:18 PM IST

खगड़िया:जिले के क्वारंटीन सेंटर में रह रहे एक प्रवासी की मौत हो गई. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जाता है कि प्रवासी काफी दिनों से बीमार चल रहा था. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे गोगरी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

गोगरी रेफरल अस्पताल

जिला प्रशासन ने ब्लड जांच से किया इंकार
जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने प्रवासी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने की बात कही है. उन्होंने मृतक का ब्लड टेस्ट कराने से इंकार कर दिया है. जानकारी के मुताबिक फिलहाल मृतक प्रवासी की पत्नी और परिवार को आइसोलेट कर दिया गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लौटा था प्रवासी
बता दें कि प्रवासी बीते 13 मई को अपने परिवार के साथ श्रमिक स्पेशल से ट्रेन से खगड़िया लौटा था. उसी दिन उसके परिवार को महेशखूंट के शारदा गिरिधारी कॉलेज क्वारंटीन सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया. शुक्रवार को अचानक प्रवासी की तबीयत बिगड़ गई और उसे गोगरी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details