खगड़िया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गरीब कल्याण रोजगार योजना का शुरुआत की है. इसके साथ ही प्रवासी श्रमिकों में खुशियों की लहर दौड़ गई. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान पीएम मोदी ने 6 श्रमिकों से सीधी बात भी की और उनकी परेशानियों को भी सुना.
श्रमिकों ने बताया कि पीएम से बात कर उन्हें काफी खुशी मिली है. उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वे एक दिन देश के प्रधानमंत्री बात करेंगे. उन्होंने बताया कि पीएम से बात करके उनका मनोबल बढ़ा है. अब घर में ही रोजगार मिलेगा तो अन्य प्रदेशों में कमाने नहीं जाएंगे. पीएम के कार्यक्रम में सदर विधायक पूनम देवी यादव, बेलदौर विधायक पन्नालाल सिंह पटेल, डीएम, एसपी समेत कई जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद थे.
तेलिहार स्थित पंचायत भवन में मौजूद लोग खगड़िया से हुई कार्यक्रम की शुरुआत
इस कार्यक्रम का शुभारंभ खगड़िया की तेलिहार पंचायत से किया गया. इस मौके पर पटना से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भी मौजूद रहे. पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रिमोट का बटन दबाकर इस अभियान की शुरूआत की.
तेलिहार के पंचायत से कार्यक्रम की हुई शुरुआत बता दें कि गरीब कल्याण रोजगार योजना के तहत बिहार के 32, उत्तर प्रदेश की 31, मध्य प्रदेश के 24, राजस्थान के 22, ओडिशा के 4 और झारखंड के 3 जिलों का चयन किया गया है. इन जिलों के प्रवासी मजदूरों को इस योजना के तहत रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. केंद्र सरकार के अनुमान है कि इन जिलों में लगभग 67 लाख प्रवासी मजदूर आए हैं.
क्या कहते हैं डीएम
इस अवसर पर डीएम आलोक रंजन घोष ने बताया कि जिले के लिए ये बहुत ही गौरव की बात है कि देश के 116 जिलों में खगड़िया को चुना गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि आने वाले समय में इस योजना से प्रवासियों को रोजगार मिलने वाला है. ये योजना बहुत ही कल्यणकारी योजना है. उन्होंने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी. उसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है.