खगड़िया:राज्य सरकार की जल जीवन हरियाली योजना को लेकर जिला प्रशासन भी मुस्तैद नजर आ रहा है. सोमवार को खगड़िया जिला सभा कक्ष में तमाम अधिकारियों और मुख्य जनप्रतिनिधियों की बैठक की गई. इस बैठक में जल जीवन हरियाली योजना के तहत किए जाने वाले कार्यों और लक्ष्यों को पूरा करने पर चर्चा हुई.
इस बैठक का आयोजन जिलाधिकारी अनिरुद्ध कुमार की अध्यक्षता में हुआ. बैठक में जल जीवन हरियाली योजना को गति प्रदान करने पर विचार-विमर्श किया गया. जिलाधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि इस बैठक का एकमात्र उद्देश्य जल जीवन हरियाली योजना को बढ़ावा देना है. बैठक में लघु जल संसाधन विभाग को कहा गया है कि हर एक प्रखंड में 2 कुआं का जीर्णोधार किया जाए. इसके बाद मनरेगा के तहत भी कुछ काम किया जाएगा.