खगड़िया:निगरानी विभाग की टीम ने बुधवार को खगड़िया में बड़ी कार्रवाई की. टीम ने अनुमंडलीय अस्पताल गोगरी के प्रभारी डॉ एससी सुमन को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही सिविल सर्जन कार्यालय के लिपिक राजेंद्र सिन्हा को भी 30 हजार रुपए रिश्वतलेते गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढ़ें-बिहार: पिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेने पहुंचे मासूमों से मांगी रिश्वत
वेतन भुगतान के बदले मांगी थी रिश्वत
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुमंडल अस्पताल गोगरी में परिचारिका के पद पर कार्यरत रूबी कुमारी से 1 वर्ष के वेतन भुगतान के एवज में आधे पैसे की मांग चिकित्सा प्रभारी और सिविल सर्जन कार्यालय के लिपिक ने की थी. रूबी कुमारी ने निगरानी की टीम को इसकी सूचना दी थी. निगरानी की टीम ने सबसे पहले अनुमंडलीय अस्पताल गोगरी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एससी सुमन को हिरासत में लिया. इसके बाद सिविल सर्जन कार्यालय के लिपिक राजेंद्र सिन्हा को गिरफ्तार किया गया. वह शहर के राजेंद्र चौक पर स्थित अपने घर में 30 हजार रुपए रिश्वतले रहे थे तभी निगरानी विभाग की टीम ने उन्हें पकड़ लिया.
मांग रहे थे आधा पैसा
इस बाबत निगरानी के डीएसपी सर्वेश कुमार सिंह ने बताया की "परिचारिका रूबी कुमारी से वेतन भुगतान के एवज में लंबे समय से पैसे की मांग की जा रही थी. आधा वेतन का पैसा रिश्वत के रूप में देने की सहमति के बाद पूर्ण भुगतान की सहमति बनी थी. रूबी कुमारी ने निगरानी को इसकी सूचना दी थी और निगरानी विभाग की टीम ने जाल बिछाकर चिकित्सा प्रभारी और सिविल सर्जन कार्यालय के लिपिक को पकड़ा."- सर्वेश कुमार सिंह, डीएसपी, निगरानी विभाग
यह भी पढ़ें-आवास के लिए रिश्वत नहीं दी तो शौचालय में रसोई बनाने को मजबूर गरीब महिला