बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़ियाः मैट्रिक की परीक्षा देने जा रही छात्रा सड़क हादसे में घायल, FIRST AID के बाद उसी हालत में पहुंची परीक्षा केंद्र - ईटीवी भारत न्यूज

खगड़िया में मैट्रिक की परीक्षा देने जारी एक छात्रा NH-31 के पास सड़क हादसे (Road Accident In Khagaria) में घायल हो गई. जिसे तुरंत अस्पातल में भर्ती काराया गया. हालांकि थोड़ी देर बाद वो एग्जाम देने भी गई. परीक्षा बाद उसका दोबारा इलाज किया जाएगा.

म

By

Published : Feb 21, 2022, 1:29 PM IST

खगड़ियाःबिहार के खगड़िया में एक तेज रफ्तार वाहन ने मैट्रिक की परीक्षा(Matric Exam 2022) देने जा रही छात्रा को घायल (Matric Student Injured In Khagaria) कर दिया. ये हादसा रहीमपुर के पास NH-31 पर हुआ, जब छात्रा अपने घर से परीक्षा देने निकली थी. इसी दौरान एक बाइकसवार ने छात्रा को जबरदस्त टक्कर मार दी. जिससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गई, आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़ेंःखगड़िया: बोलेरो और बाइक की भिड़ंत में युवक की मौत, एक अन्य की हालत गंभीर

बताया जाता है कि मुफसिल थाना क्षेत्र के रहीमपुर एनएच 31 के पास एक छात्रा को बाइक सवार ने ठोकर मार दी. घटना में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई, छात्रा मैट्रिक की परीक्षा देने सोमवार को घर से निकली थी. इसी दौरान सड़क पार करने पर हादसा हुआ. घायल छात्रा की पहचान रहीमपुर नया टोला निवासी सुबोध राय की 16 वर्षीय पुत्री छोटी कुमारी के रूप में की गई.

इसे भी पढ़ें:भोजपुर में रफ्तार का कहर : ट्रक से टकराई पुलिस जीप, ASI समेत 3 पुलिसकर्मी जख्मी

परिजनों ने बताया कि सोमवार को छात्रा अपने घर से खगड़िया के रोज बड स्कूल परीक्षा केंद्र के लिए जा रही थी. जिसे एनएच 31 से ऑटो पकड़ना था. ऑटो पकड़ने जैसे ही छात्रा ने सड़क को पार करना चाहा, वैसे ही एक तेज रफ्तार बाइकसवार ने उसे ठोकर मार दी. जिसके बाद आनन फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इलाज के बाद छात्रा को परीक्षा केंद्र पहुंचाया गया. बताया जाता है कि परीक्षा के बाद उसे दोबारा अस्पताल ले जाया जायेगा.


विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details