खगड़िया: खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के परबत्ता सिंह मार्केट में भीषण आग(Fire in Khagaria Market) लग गयी. आग लगने से आधा दर्जन दुकानें जलकर खाक (Khagaria market many shops burnt) हो गयी हैं. इस अगलगी से करीब 15-20 लाख रुपये की सम्पत्ति के जलने की आशंका जतायी जा रही है. हालांकि काफी कोशिश के बाद आग को नियंत्रित किया जा सका. आग बुझने के बाद भी अंदर प्रवेश करना संभव नहीं हो पाया है.
बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी थी. स्थानीय लोगों के मुताबिक आग अहले सुबह सबसे पहले रविशंकर चौधरी के काजल स्टोर में लगी. इसलिए सबसे अधिक नुकसान इसी स्टोर को पहुंचा है. उसके बाद देखते ही देखते हजारी अमरेश प्रसाद के मनभावन पूजागृह, संजय कुमार के भारती पुस्तक भंडार समेत आधा दर्जन आस पास के दुकानों में भी तेजी से आग फैल गई.
ये भी पढ़ें: बक्सर: चूल्हे की चिंगारी से जले आशियाने, लाखों की संपत्ति हुई खाक