खगड़िया:सिक्किम में हुए सेना के बस हादसे (16 Army Personnel Martyred) में बिहार के दो लाल शहीद हो गए. इनमें से खगड़िया के लाल जेसीओ चंदन कुमार मिश्र का पार्थिव शरीर सुबह में उनके पैतृक गांव नयागांव लाया गया. जहां बड़ी संख्या में लोग उनके पैतृक घर पर पहुंचे. पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार अगुवानी गंगा तट पर किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट पर जवान प्रमोद सिंह के पार्थिव शरीर को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, सिक्किम में हुए थे शहीद
शहीद हुए खगड़िया के लाल चंदन कुमार मिश्र:शहीद चंदन मिश्रा के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन को लेकर भारी संख्या में लोग नयागांव पंचखुटी पहुंचने लगे हैं. युवाओं के द्वारा पार्थिव शरीर के आगवाणी को लेकर पूरे गांव को तिरंगे से सजा दिया गया. वहीं शहीद जेसीओ चंदन मिश्र के पिता ने बेटे की शहादत पर कहा कि उन्हें गर्व है कि उनका बेटा देश के लिए शहीद हुआ है. बताते चलें कि इसी गांव के रहने वाले कैप्टन आनंद भी कुछ ही माह पूर्व शहीद हुए थे.