बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिक्किम दुर्घटना: खगड़िया पहुंचा शहीद चंदन मिश्र का पार्थिव शरीर, लोगों ने नम आंखों से दी विदाई

सिक्किम में शहीद हुए खगड़िया के लाल चंदन कुमार मिश्र (Martyr Army Jawan Chandan Mishra) का पार्थिव शरीर देर रात गोगरी अनुमंडल स्थित गोगरी थाना लाया गया. जहां से सुबह में उनके घर पर उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को रखा गया. इस दौरान 'चंदन मिश्र अमर रहे' के नारे साथ लोगों ने उन्हें याद किया. पढ़ें पूरी खबर.

खगड़िया का लाल शहीद
खगड़िया का लाल शहीद

By

Published : Dec 25, 2022, 1:00 PM IST

Updated : Dec 25, 2022, 2:32 PM IST

पैतृक गांव पहुंचा शहीद चंदन मिश्र का पार्थिव शरीर

खगड़िया:सिक्किम में हुए सेना के बस हादसे (16 Army Personnel Martyred) में बिहार के दो लाल शहीद हो गए. इनमें से खगड़िया के लाल जेसीओ चंदन कुमार मिश्र का पार्थिव शरीर सुबह में उनके पैतृक गांव नयागांव लाया गया. जहां बड़ी संख्या में लोग उनके पैतृक घर पर पहुंचे. पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार अगुवानी गंगा तट पर किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट पर जवान प्रमोद सिंह के पार्थिव शरीर को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, सिक्किम में हुए थे शहीद

शहीद हुए खगड़िया के लाल चंदन कुमार मिश्र:शहीद चंदन मिश्रा के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन को लेकर भारी संख्या में लोग नयागांव पंचखुटी पहुंचने लगे हैं. युवाओं के द्वारा पार्थिव शरीर के आगवाणी को लेकर पूरे गांव को तिरंगे से सजा दिया गया. वहीं शहीद जेसीओ चंदन मिश्र के पिता ने बेटे की शहादत पर कहा कि उन्हें गर्व है कि उनका बेटा देश के लिए शहीद हुआ है. बताते चलें कि इसी गांव के रहने वाले कैप्टन आनंद भी कुछ ही माह पूर्व शहीद हुए थे.

"शहीद चंदन मिश्र के इस शहादत को युगों-युगों तक लोग याद रखेंगे."- राजीव कुमार, एमएलसी

"चंदन की शहादत पर गर्व महशूश करते हैं. साथ ही इस बात का भी दुख है कि एक साल के अंदर इस इलाके के तीन जवान देश की सेवा में शहीद हो गए."- मनीष कुमार, ग्रामीण

सड़क हादसे में 16 जवान शहीद: उत्तरी सिक्किम के जेमा में सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से 16 जवान शहीद हो गए, जबकि चार घायल हो गए. दुर्घटना तब हुई जब वाहन एक तीखे मोड़ पर स्लिप हो गया (Army vehicle crashes in Zima village of Lachen in North Sikkim). चार जवानों को एयरलिफ्ट किया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने हादसे पर शोक जताया.

Last Updated : Dec 25, 2022, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details