खगड़ियाः होली नजदीक आते ही बिहार होकर गुजरने वाली ज्यादातर ट्रेनों में सीटें फुल हो गई हैं. वहीं आईआरसीटीसी के एजेंट सहित अन्य लोग ई-टिकट की कालाबजारी कर मनमानी कीमत वसूल रहे हैं. खगड़िया स्टेशन पर तैनात आरपीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 2 लोगों को गिरफ्तार किया (Black Marketing Of Railway Ticket In Khagaria) है. दोनों के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल थाना खगड़िया में रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें-गोपालगंज: RPF ने किया फर्जी टिकट बनाने का भंडाफोड़, संचालक गिरफ्तार
आईआरसीटीसी का एजेंट करता था ई-टिकट का अवैध कारोबारःगिरफ्तार होने वालों में एक व्यक्ति आईआरसीटीसी का एजेंट है. दूसरा व्यक्ति अवैध रूप से ई-टिकट का कारोबार करता था. आरोप है कि गिरफ्तार दोनों आरोपी लंबे समय से आईआरसीटीसी का पर्सनल यूजर क्रिएट कर ई-टिकट बनाकर लोगों से मनमाना कीमत वसूलता था. हाल ही में रेल पुलिस को अवैध ई-टिकट के कारोबार के बारे में शिकायत मिली थी. इसके बाद से रेल पुलिस दोनों के पीछे पड़ी हुई थी.
अवैध ई-टिकट के कारोबार की मिली थी शिकायतःरेल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राम ने बताया कि शिकायत मिली थी कि रेल ई-टिकट को अवैध रूप से ब्लैक में बेचा जा रहा है. सूचना मिलते ही टीम को अलर्ट करते हुए छापेमारी की गई. कार्रवाई में जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र के नवटोलिया निवासी सीताराम साह के 27 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार उर्फ सोनू और खगड़िया स्टेशन के बाहर आईआरसीटीसी एजेंट मां कात्यायनी टेलीकॉम के मालिक राकेश शर्मा उर्फ सिकंदर की गिरफ्तारी की गयी है.