खगड़िया:बिहार के खगड़िया में अजीबो गरीब घटना सामने आई है. जहां जिले के नगर थाना इलाके के रामचंद्रा गांव में एक शख्स ने गंडक नदी में छलांग लगा दी (Man jumps in Gandak river in Khagaria) और तब से लेकर अभी तक वो शख्स लापता है. स्थानीय लोगों के मुताबिक नगर परिषद क्षेत्र संख्या 5 के निवासी ईश्वर यादव खेत में काम कर रहे थे, तभी उत्पाद विभाग या जिला पुलिस के द्वारा उसके ऊपर कुत्ता छोड़ दिया गया.
ये भी पढ़ें- खगड़िया में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चला प्रशासन का बुलडोजर
स्थानीय लोगों के मुताबिक शराब की छापेमारी को लेकर पुलिस का एक दल वहां गया था. जिस दौरान कुत्ते से बचने के लिए ईश्वर यादव ने नदी में छलांग लगा दी और तब से लेकर अभी तक लापता है. वहीं, ईश्वर यादव के नदी में लापता होने के बाद स्थानीय लोगों और परिजनों की चीख पुकार पर एसडीआरएफ की टीम को गंडक नदी में सर्च ऑपरेशन के लिए लगाया गया है. लेकिन, इसका परिणाम कुछ नहीं निकल पाया है. परिजन आरोप लगा रहे हैं कि ईश्वर यादव पुलिस के कुत्ते से बचने के लिए नदी में कूदा है.
खगड़िया में शख्स गंडक नदी में कूदा बहरहाल घटना के बाद उत्पाद विभाग खगड़िया और नगर थाना ने इस बात का खंडन किया है कि उनकी किसी टीम के द्वारा खदेड़े जाने के बाद ईश्वर यादव ने नदी में छलांग लगाई है, क्योंकि उस इलाके में कोई टीम नहीं भेजी गई थी. वहीं, कुछ लोग अब यह भी दावा कर रहे हैं कि शायद मुंगेर पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई होगी, जिससे बचने के लिए ईश्वर यादव ने नदी में छलांग लगा दी. अब यह तो जांच का विषय है कि कहां की पुलिस ने छापेमारी की थी, जिससे बचने के लिए ईश्वर यादव नदी में कूदकर लापता हो गया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP