खगड़ियाः बिहार के खगड़िया में दर्दनाक सड़क हादसे में पिता की मौत हो (Man Died in Road Accident at Khagaria) गई. वहीं दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं. हादसा एनएच 31 पर गौछारी पेट्रोल पम्प के पास की. सड़क पार करने के दौरान पिकअप की चपेट मे आने से हादसा हुआ. घायल बच्चों का इलाज एक निजी अस्पताल में जारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-कोरोना पॉजिटिविटी रेट में बिहार टॉप 5 राज्यों में शामिल, 24 घंटे में 4526 संक्रमित, दो की मौत
मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के गौछारी उत्तर पार निवासी मणि मंडल के 42 वर्षीय पुत्र विपिन कुमार के रूप में हुई है. वहीं घायल बच्चों में 6 वर्षीय संजीत कुमार और 8 वर्षीय लक्ष्मी कुमारी शामिल है. मिली जानकारी के अनुसार विपिन कुमार के बच्चे गांव के ही एक शिक्षक के यहां ट्यूशन पढ़ने गए थे. ट्यूशन पढ़ने के बाद बच्चे पिता के साथ घर वापस आ रहे थे. इस दौरान सड़क पार करने के दौरान पिकअप के चपेट में आ गये.
ये भी पढ़ें: पटना एयरपोर्ट पर कोरोना विस्फोट: निजी विमान कंपनी के 8 कर्मचारी और 4 यात्री मिले पॉजिटिव, मचा हड़कंप