खगड़िया: जिले में एक युवक के पागलपन ने उसे मौत के मुंह में डाल दिया. यहां एक सरफिरा युवक ट्रेन की छत पर चढ़ गया और तार पकड़कर झूलने लगा. वारदात देख आसपास के लोगों ने चीखना-चिल्लाना शुरू किया. इससे पहले की लोग उसे नीचे उतारते, तार से चिंगारी निकली और पलक झपकते ही युवक झुलसकर गिर गया.
खगड़िया: सिरफिरे युवक की खौफनाक हरकत, जाते-जाते बची जान - electric wire on train roof
मामला मानसी-सहरसा रेलखंड के फनगो हाल्ट का है. यहां युवक ट्रेन के इंजन के ऊपर चढ़कर बिजली के तार को पकड़ लिया. कुछ ही देर में वह झुलसकर नीचे गिर गया.
पूरा मामला
मामला मानसी-सहरसा रेलखंड के फनगो हाल्ट का है. जहां अमृतसर से सहरसा जा रही जनसेवा एक्सप्रेस जैसे ही फनगो हाल्ट के पास रुकी, वैसे ही एक युवक ट्रेन के इंजन के उपर चढ़ गया. वहां खड़ा होकर बिजली के तार को हिलाने लगा. इसी दौरान तार से आग की लपटें निकली और युवक नीचे गिर गया.
जान बचाने के लिए ट्रेन पर चढ़ा
लोगों ने पीड़ित को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया. युवक का नाम श्रवण कुमार बताया जा रहा है. इलाज करा रहे इस युवक ने बताया कि उसका भाई उसकी जान लेने को आतुर था. जिसकी खबर उसे पहले ही लग गई और वह अपनी जान बचाने के लिए ट्रेन पर चढ़ गया. फिलहाल, युवक खतरे से बाहर है.