बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Khagaria News: मदरसा मोहम्मदिया अरबिया में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू - मदरसे में लगी आग

खगड़िया में मदरसा में आग लग (Madrasa caught fire in Khagaria) गई. जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. किसी तरह आग पर काबू पाया गया. आग इतनी भीषण थी की दू-दूर तक लपटें उठ रही थी. बाद में स्थानीय लोगों और प्रशासनिक सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया.

मदरसा मोहम्मदिया अरबिया आग लगने से मची अफरा-तफरी
मदरसा मोहम्मदिया अरबिया आग लगने से मची अफरा-तफरी

By

Published : Jan 29, 2023, 11:04 PM IST

खगड़िया: बिहार के खगड़िया में मदरसा मोहम्मदिया अरबिया (Madrasa Mohammadia Arabia In Khagaria) में आग लगने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. आग इतनी भीषण थी की किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करें. आगा की लपटें दू-दूर तक उठ रही थी. बताया जा ता है कि देर शाम जिले के नगर परिषद गोगरी जमालपुर क्षेत्र के गोगरी बाजार स्थित मदरसा मोहम्मदिया अरबिया परिसर में भीषण आग लगने से अफरा तफरी मच गई. गोगरी नगर परिषद के वार्ड नंबर 13 स्थित मदरसा मोहम्मदिया अरबिया के छात्रावास के ऊपर कपड़े की दुकान में आग लगी थी.

ये भी पढे़ं- किसी ने मनाया जश्न तो किसी के घर में लगी आग, चुनावी परिणाम के बाद आतिशबाजी में 2 घर जले

मदरसे में लगी आग :आग लगने से लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. आग इतनी भायनक लगी थी कि आग बुझाने की किसी की हिम्मत नहीं हो रही थी. आग की लपटें दू-दूर कर उठ रही थी. आग बुझाने की स्थानीय लोगों ने बहुत कोशिश की लेकिन आग बुझाने में असफल रहे. बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी गई. घटना की सूचना के बाद घटनास्थल पर अपर एसडीओ चंद्र किशोर सिंह गोगरी, सीओ रंजन कुमार गोगरी थाना दल बल के साथ मौके पर पहुंचे.

कड़ी मश्क्त के बाद बुझायी आग :मिली जानकारी के अनुसार आग लगने की खबर मिलते ही सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग और स्कूल के छात्रों के द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. लेकिन आग पर काबू नहीं कर पाए. बाद में स्थानीय लोगों की मदद से घंटों कड़ी मशक्कत करने के बाद काबू पर पाया गया. बहरहाल स्थानीय लोगों और प्रशासनिक सहयोग के बाद आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details