खगड़ियाःबिहार के खगड़िया जिलें के नगर थाना इलाके के एमजी रोड स्थित बंधन बैंक की शाखा में अपराधियों ने 30 लाख की लूट को अंजाम दिया (30 Lakh Loot From Bandhan Bank In Khagaria) है. 6 की संख्या में आये अपराधियों ने कैश काउंटर और बैंक में मौजूद ग्राहकों के साथ भी लूट को अंजाम दिया है. लूट के दौरान अपराधियों ने बैंक के गार्ड को मारकर घायल कर दिया है. साथ ही गार्ड की बंदूक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है.
ये भी पढ़ें-बेगूसराय में समिति के सचिव से गन पॉइंट पर 5 लाख रुपये की लूट
घटना के बाद नगर थाने की पुलिस, एसडीपीओ सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं. खगड़िया शहर के साथ-साथ पुलिस ने पड़ोसी भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय सहित अन्य जिले की सीमा को सील कर सघन जांच शुरू कर दी है.