खगड़ियाः बिहार के खगड़िया में एक बार फिर लूट की घटना को अंजाम दिया गया. जहां जिले के चित्रगुप्त थाना (Chitragupta police station) क्षेत्र के गौशाला रोड में बाइकसवार बदमाशों ने एक मोबाइल टावर ठेकेदार से दो लाख रुपये लूट(loot from contractor ) लिए. घटना में हुई छीना झपटी में संवेदक की पत्नी घायल हो गईं. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंःनशे के लिए पत्नी से पैसे मांग रहा था नशेड़ी पति.. नहीं दी रकम तो सिर में मारी गोली
जानकारी के मुताबिक शहर के गौशाला गेट के पास दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने एक ठेकेदार को निशाना बनाया. जहां चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत हड़दिया गांव निवासी सुबोध कुमार से 2 लाख रुपये लूट लिए गए. पेशे से ठेकेदार सुबोध कुमार ने बताया कि उनके पास चार लाख रुपये थे, जो आज पीएनबी बैंक से निकालकर अपने घर जा रहे थे.