बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया में कोरोना के कारण फिर से लगा 5 दिनों का लॉकडाउन, सड़कों पर पसरा सन्नाटा - Re-apply lockdown

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण जिले में 5 दिनों के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है. बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. साथ ही बिना मास्क के घूमने वालों का चालान काटा जा रहा है.

Lockdown applied again for 5 days due to Corona in Khagaria
Lockdown applied again for 5 days due to Corona in Khagaria

By

Published : Jul 10, 2020, 7:28 PM IST

खगड़िया:जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण जिला प्रशासन की ओर से 5 दिनों के लिए शहरी क्षेत्र और प्रखंड मुख्यालय में पूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया है. लॉकडाउन के लगते ही शहर की सड़कों पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं, लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए चौक चौराहों पर पुलिस बल मुस्तैद है.

बता दें कि डीएम के आदेश पर 10 जुलाई से 14 जुलाई 2020 तक जिले में लॉकडाउन लागू किया गया है. इस दौरान बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों के ऊपर कार्रवाई की जा रही है. वहीं, बिना मास्क के घरों से बाहर निकलने वाले लोगों का चालान काटा जा रहा है.

लाकडाउन के कारण चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती

लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को दी गई जानकारी
जिले में फिर से लॉकडाउन लागू करने की जानकारी जिला प्रशासन की ओर से प्रेस वार्ता कर दी गई थी. वहीं, आम लोगों को लाउडस्पीकर के जरिए लॉकडाउन की सूचना दी गई. इस लॉकडाउन में जरूरी चीजों की दुकान को छोड़कर बांकी सभी दुकानें और बाजार पूरी तरह से बंद है. पहले से सूचना देने का असर बाजारों में देखने को मिला. पुलिस बल को बाजार बंद करवाने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details