खगड़िया: कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और पूरा देश लाकडाउन है. लेकिन खगड़िया में लॉकडाउन का अनुपालन होता हुआ नहीं दिख रहा है. शहर के राजेन्द्र चौक पर आम दिनों की तरह जाम लगा है. लोग फल और सब्जी खरीदने के नाम पर घर से निकलते हैं और पूरा बाजार घूमते हैं. जबकि नगर प्रशासन की ओर से फल और सब्जी के लिए डोर टू डोर सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है.
खगड़िया: लॉकडाउन का नहीं हो रहा पालन, भारी संख्या में बाहर निकल रहे लोग
खगड़िया में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही है. प्रशासन के लाख मना करने पर भी भारी संख्या में लोग घरों से बाहरर निकल रहे हैं.
ऐसे में जाहिर है कि पुलिस बल की मौजूदगी में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है. राज्य सरकार लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया है और बेवजह घूमने वालो पर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर स्पीडी ट्रायल चलाने की बात कही गई है. स्थानीय लोगों को भी समझना होगा जिस तरह पड़ोसी जिला बेगूसराय और मुंगेर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए.
पड़ोसी राज्यों से लें सीख
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन का सख्ती से पालन करना चाहिए. जिस तरह पड़ोसी जिला में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं वैसे में लॉकडाउन का पालन सख्ती से करना प्रशासन के लिए जरूरी है.