एलजेपीआर सुप्रीमो चिराग पासवान खगड़िया:बिहार के खगड़िया में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे लोक जन शक्ति पार्टी रामविलास के सुप्रीमो चिराग पासवान (LJPR Supremo Chirag Paswan) ने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर ताबड़तोड़ हमला बोला. उन्होंने बिहार में नीतीश कुमार के समाधान यात्रा (Nitish Samadhan Yatra) पर निशाना साधते हुए कहा कि आए दिन बिहार में हत्याएं हो रही हैं, क्या इसका कोई समाधान सीएम नीतीश कुमार के पास है? सिर्फ दिखाने के लिए बिहार भ्रमण पर निकले हैं.
ये भी पढ़ें-Chirag Paswan On Nitish: CM नीतीश के पास किसी भी समस्या का समाधान 'लाठी', किसान से लेकर छात्रों पर..
LJPR सुप्रीमो चिराग पासवान ने सीएम पर साधा निशाना :जमुई सांसद चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार के समाधान यात्रा पर सवाल खड़ा किए हैं. खगङिया में पूर्व विधायक राम बहादुर आजाद की 89वीं जयंती पर बलुआही स्थित योगी रामनाथ अघोरी पार्क में श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान सासंद चिराग पासवान खगड़िया से अलौली जाने के दौरान रामनाथ अघोरी पार्क पहुंचे. जहां उन्होने पूर्व विधायक राम बहादुर आजाद के स्मारक पर फूल-माला पहनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की.
चिराग ने सीएम नीतीश कुमार पर कसा तंज :इस दौरान चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा कि-'आए दिन बिहार में हत्याएं हो रही है, क्या इसका कोई समाधान है?. क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास बिहार के शिक्षकों की समस्याओं का और किसानों की समस्याओ का कोई समाधान है?.
नीतीश कुमार बिहार में समाधान यात्रा पर हैं :चिराग पासवान अपने पैतृक गांव शहरबन्नी भी गए. जहां एक निजी समारोह में शामिल होंगे. गौरतलब है कि सीएम नीतीश कुमार बिहार में समाधान यात्रा पर हैं. इस यात्रा के दौरान वो बिहार की सरकारी योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं और लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान भी कर रहे हैं. इस दौरान उनकी सभाओं में भारी भीड़ हो रही है. यात्रा के दौरान स्थानीय लोग अपनी समस्याओं को लेकर सीएम नीतीश कुमार के पास पहुंच रहे हैं.