बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिल दहलाने वाला वीडियो: महज 10 सेकेंड के अंदर नदी में समायी बिल्डिंग - khagaria latest news

खगड़िया के अलौली प्रखंड के दक्षिणी बोहरवा इलाके में एक सामुदायिक भवन महज 10 सेकेंड के भीतर बागमती नदी में समा गया.

डिजाइन इमेज

By

Published : Aug 8, 2019, 7:22 PM IST

Updated : Aug 8, 2019, 7:31 PM IST

खगड़िया:बाढ़ ने इन दिनों बिहार के 13 जिलों में तांडव मचा रखा है. जहां से एक के बाद एक भयावह तस्वीरें सामने आ रहीं हैं. बाढ़ की विभीषिका का ताजा मंजर खगड़िया में देखने को मिला. जहां कुछ ही सेकेंड में एक भवन ध्वस्त हो गया.

खौफनाक मंजर

मामला जिले के अलौली प्रखंड के दक्षिणी बोहरवा इलाके का है. यहां का सामुदायिक भवन महज 10 सेकेंड के भीतर बागमती नदी में समा गया. मालूम हो कि बाढ़ के पानी के कारण भूमि कटाव लगातार जारी है. जिस कारण से यह सामुदायिक भवन ढह गया.

बाढ़ से जन जीवन बाधित
बता दें कि इस इलाके के कई घर पहले ही बाढ़ के पानी में समा चुके हैं. लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. लोग बेघर हो गए हैं. जान-माल का भी काफी नुकसान हुआ है.

देखें लाइव वीडियो

बिहार के 13 जिले बाढ़ से बेहाल
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बिहार के 13 जिले शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, दरभंगा, सहरसा, सुपौल, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और कटिहार में अब तक बाढ़ से सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 77 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं.

Last Updated : Aug 8, 2019, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details