खगड़िया:बिहार के खगड़िया में शराब तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं. लगातार शराब की तस्करी (Alcohol Smuggling In Bihar) की जा रही है. ऐसे में पुलिस शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए विशेष छापेमारी अभियान चला रही है. इसी कड़ी में खगड़िया पुलिस ने ट्रक सहित विदेशी शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी (Liquor Recovered In Khagaria) है. हालांकि इस दौरान शराब कारोबारी और चालक मौके से फरार होने में सफल रहे.
यह भी पढ़ें -दूध की आड़ में अवैध धंधा.. मिल्क वाहन से बरामद हुए 50 कार्टन शराब
ट्रक से 150 पेटी शराब बरामद: मामला जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भदास गांव का है. यहां पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 10 लाख मूल्य के 150 पेटी अवैध शराब बरामद की है. इस साथ ही पुलिस ने एक ट्रक और दो पिकअप वाहन भी जब्त किया है. छापेमारी के क्रम में पुलिस को आते देख सभी शराब तस्कर और गाड़ी चालक रात के अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक, अवैध शराब की यह खेप चंड़ीगढ़ से बिहार के खगड़िया के (Liquor smuggling from Haryana to Bihar) भदास गांव में ले जाया जा रहा था.