बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'ई है दारू.. ई सिर्फ गम भुलाता है'.. बिहार में लड़कियों की शराब पार्टी का VIDEO वायरल - Liquor Party In Khagaraia

खगड़िया में शराब पार्टी का वीडियो वायरल हुआ है. इसमें महिलाएं और युवती शराब पीती नजर आ रही हैं. साथ ही शराब पार्टी के बाद भोजपुरी गाने पर डांस भी कर रही हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

khagaraia
khagaraia

By

Published : Jun 21, 2022, 8:54 PM IST

खगड़िया :बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) है. बावजूद इसके शराब पार्टी करते हुए आए दिन पुरुषों का वीडियो वायरल होता रहता है. लेकिन खगड़िया में शराब पार्टी करते हुए तीन महिलाओं का वीडियो वायरल हुआ (Liquor Party In Khagaraia) है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला और लड़की जाम छलका रही है. इसके साथ बोल रही है ये क्या है? एक महिला बोल रही है मुझको और दीजिए.

ये भी पढ़ें - पटना के होटल में ग्राहकों के डिमांड पर सर्व किया जा रहा शराब.. तभी पुलिस ने मारा छापा

शराब पार्टी के बाद डांस :वहीं दूसरी लड़की वीडियो बनाता देख जाम उठाती है और कहती है, 'ये है दारू.. ये सिर्फ गम भुलाता है.. बुरे आदमी को हटाता है.. अच्छे आदमी को लाता है..' शराब के नशे में टुन्न होकर शराब पार्टी के बाद भोजपुरी गाना पर जमकर डांस भी किया जाता है. पूरा मामला चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र के चित्रगुप्तनगर मोहल्ला का है. बताया जा रहा है कि एक सप्ताह पहले इस शराब पार्टी का आयोजन हुआ था.

चित्रगुप्तनगर थाना में मामला दर्ज :कहा जा रहा है कि अमित और उसके दोस्तों ने शराब की व्यवस्था की. जिसमें तीन लड़की और दो लड़का शामिल था. एक लड़की सुपौल जिला की बताई जा रही है, जो खगड़िया में एक निजी कंपनी में कार्य करती है. वीडियो वायरल होने के बाद चित्रगुप्तनगर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. शराब पार्टी करने वालो लोगों की तलाश की जा रही है.

वीडियो वायरल करने के पीछे की सच्चाई : वीडियो वायरल करने के पीछे एक और कहानी है. जिस लड़के अमित कुमार ने यह वीडियो वायरल किया है, उसपर सुपौल की रहनेवाली लड़की ने चित्रगुप्तनगर थाना में कुछ दिन पहले यौन शोषण और बहला फुसला कर शादी करने का मामला दर्ज कराया था, मामला दर्ज होने के बाद अमित ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. इस मामले में चित्रगुप्त नगर थाना पुलिस ने जाम छलकाती एक लड़की को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं वायरल वीडियो में शामिल अमित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

नोट- ईटीवी भारत वायरल वीडियो या फोटो की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details