खगड़िया: चुनावी गणित को तैयार करने में जुटी बीजेपी, सम्राट चौधरी लगातार कर रहे हैं दौरा - खगड़िया में विधान सभा चुनाव की तैयारियां
जिले में अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी के लोग अपने-अपने तरीके से तैयारियां शुरू कर दिए हैं. वहीं पूर्व मंत्री सह विधान पार्षद राकेश कुमार उर्फ सम्राट चौधरी चुनावी गणित को लेकर खगड़िया पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक सीट पर भाजपा के प्रत्याशी होने की बात कही.
खगड़िया:जिले में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी गणित तैयारियां शुरू कर दी गई है. वहीं पूर्व मंत्री सह विधान पार्षद राकेश कुमार उर्फ सम्राट चौधरी ने परिसदन में प्रेस वार्ता आयोजित कर खगड़िया के विकास के अधूरे सपने को पूरा करने की बात कही है.
बाढ़ के परेशानियों से करना पड़ता है सामना
सम्राट चौधरी ने कहा कि खगड़िया से ही मेरी पहचान है. उन्होंने कहा कि लगभग 25 वर्षों से यहां के लोगों के बीच रह रहा हूं, इसलिए यहां की मिट्टी को कभी नहीं भूल सकता. यहां के अधूरे विकास कार्य को पूरा करना ही एकमात्र उद्देश्य है. हर वर्ष बाढ़ से जिले के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.