खगड़िया:बिहार के खगड़िया में प्रतिमा विसर्जनके दौरान देर रात श्रद्धालुओं और पुलिस के बीच तनातनी के बाद लाठीचार्ज (Lathi Charge During Idol Immersion in Khagaria) हुआ था. साथ ही पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया था. पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में आज सैकड़ों लोगों ने राजेन्द्र चौक को जाम किया है. घटना जिला मुख्यालय के संहौली दुर्गा मंदिर के प्रतिमा विसर्जन के दौरान की है.
ये भी पढ़ेंः जंगलराज! मुंगेर में क्यों छिपाई जा रही है पुलिसिया करतूत?
स्थान परिवर्तन को लेकर हुई थी कहासुनीः संहौली दुर्गा मंदिर के प्रतिमा विसर्जन के दौरान देर रात श्रद्धालुओं और पुलिस के बीच तनातनी के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. इसके बाद कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया. इस घटना के प्रतिक्रिया स्वरूप गुरुवार को सैकड़ों लोग राजेन्द्र चौक को जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं. लोगों ने बताया कि संहौली दुर्गा मंदिर के प्रतिमा विसर्जन के समय स्थान में कुछ परिवर्तन की बात पर अधिकारियों और श्रद्धालुओं के बीच कहा सुनी शुरू हो गई. लोगों का आरोप है कि इसके बाद सदर SDPO ने भक्तों को लाठी डंडे से पिटवाया और कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया था.
जाम के कारण शहर की यातायात व्यवस्था ठपः जबरन प्रतिमा विसर्जित करने और लोगों की पिटाई के विरोध में सैकड़ों लोग गुरुवार को अल सुबह से ही शहर के राजेन्द्र चौक को जाम कर धरना पर बैठ गए हैं और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी जारी है. प्रदर्शन स्थल पर शिक्षक नेता व सामाजिक कार्यकर्ता मनीष सिंह पहुंचे और लोगों से शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अपील की. प्रशासन को सीधी चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि जब तक लाठी चार्ज के आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होती है. तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा. बहरहाल राजेन्द्र चौक जाम होने से पूरे शहर का आवागमन ठप हो गया है.