खगड़िया: बिहार में खगड़िया सदर अस्पताल स्थित आरटीपीसीआर लैब से डाटा इंट्री ऑपरेटर के लैपटॉप की चोरी (Laptop Stolen From RTPCR Lab) हो गयी है. इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. अधिकारियों को जानकारी मिली कि जिस लेपटॉप की चोरी हुई है, उसके अंदर आरटीपीसीआर के 95 हजार रिपोर्ट थे. घटना का खुलासा होते ही सदर अस्पताल में अफरातफरी का माहौल है.
यह भी पढ़ें- लखीसरायः तीन साल से चोरी की घटना को दे रहे थे अंजाम, एक साथ पूरा गैंग गिरफ्तार
बताया जाता है कि जिस लैपटॉप की चोरी हुई है, उसमें करीब 95 हजार टेस्ट रिपोर्ट सेव था. हालांकि अधिकारी दावा कर रहे हैं कि रिपोर्ट रोजाना ऑनलाइन होता है, जो स्वास्थ्य विभाग के पास सुरक्षित है. इधर, घटना के बाद जांच के लिए पहुंचे चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि जिस जगह से लैपटॉप गायब हुआ है, वहां आम आदमी नहीं जा सकता. इसलिए मामला संदेहास्पद दिख रहा है.