बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया: भूमिहीनों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर जमीन उपलब्ध करवाने की लगाई गुहार

भूमिहीन पिड़ित महिला ने बताया कि जमीन नदी में कट जाने के कारण हमलोग विस्थापित हो गए हैं. जान-माल लेकर कर सड़क पर रह रहे हैं. किसी तरह का कोई हादसा हो गया तो इसका जिम्मेदार कौन होगा.

khagaria

By

Published : Nov 8, 2019, 6:59 AM IST

खगड़िया: जिले में बेलदौर प्रखंड के पचाठ गांव के सैकड़ों विस्थापित परिवार जिलाधिकारी कार्यालय अपनी फरियाद लेकर पहुंचे. विस्थापित परिवारों वालों ने रहने के लिए जमीन उपलब्ध करवाने की गुहार लगाई. साथ ही कहा सुनवाई नहीं हुई तो जिला मुख्यालय के सामने ही आमरण अनशन करेंगे.

बता दें कि भूमिहीनों के मामले को लेकर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर चलाया था. उस समय कार्रवाई का आश्वासन दिया गया. लेकिन लोगों की समस्या को पूरी तरह से दूर नहीं किया गया. इसी कारण से ये लोग जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचकर डीएम से फरियाद किये.

जिलाधिकारी से मुलाकात करते भूमिहीन

आमर-अनशन पर बैठने की चेतावनी
भूमिहीन पिड़ित महिला ने बताया कि जमीन नदी में कट जाने के कारण हमलोग विस्थापित हो गए हैं. जान-माल लेकर कर सड़क पर रह रहे हैं. किसी तरह का कोई हादसा हो गया तो इसका जिम्मेदार कौन होगा. इसलिए हमें रहने के लिए उचित जगह दिया जाए. वहीं, इस मामले को लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात करने वाले जिला युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि हमारी मांगो पर हमें सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है. अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो सारे विस्थापित परिवार के लोग जिला मुख्यालय के सामने आमरण-अनशन पर बैठेंगे.

पेश है रिपोर्ट

जल्द करवाया जायेगा जमीन उपलब्ध-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी अनिरूद्ध कुमार ने इस मामले पर कहा कि कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गई है. ग्रउंड स्तर पर कुछ लोगों के द्वारा अड़चन पैदा किया गया था. इसी कारण से जमीन वितरण पर रोक लगा दिया गया. मैं खुद से इस क्षेत्र का दौरा कर सारे मामले का निष्पादन करुंगा. जल्द ही इन लोगों जमीन उपलब्ध करवा दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details