खगड़िया:बिहार विधान परिषद में नेता विरोधी दल सम्राट चौधरी (BJP Leader Samrat Chowdhary) एक दिवसीय दौरे पर खगड़िया पहुंचे. जहां उन्होंने सन्हौली स्थित केसरी व्यामशाला के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया और लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव बिहार की राजनीति के वह सामंत हैं, जो दूसरों का भला नहीं होने दे सकते.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics : 'मर जाएंगे लेकिन अब BJP के साथ नहीं जाएंगे', नीतीश कुमार का बड़ा बयान
"नीतीश कुमार और लालू प्रसाद बिहार के राजनीति के वह सामंत हैं, जो दूसरे का भला नहीं होने दे सकते. नीतीश कुमार पार्टी नहीं गैंग चलाते हैं, क्योंकि उनको सिर्फ अपने और अपने कुर्सी की चिंता होती है. उसके लिए चाहे किसी की भी कुर्बानी ले ली जाए, तो कोई फर्क नहीं पड़ता."- सम्राट चौधरी, नेता विरोधी दल, बिहार विधान परिषद
सम्राट चौधरी का नीतीश पर हमला:उपेंद्र कुशवाहा और नीतीश कुमार के बीच उपजे विवाद को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के जाल में जो भी फंसा, उसका राजनीतिक कैरियर समाप्त हो गया. नीतीश कुमार जिससे भी प्राइवेट में बतिया लिए, बिहार की राजनीति में वो प्रासंगिक हो गया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने उनको भी चुनाव लड़ने की बात कही थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था.
कुर्सी बचाने में जुटे हैं सीएम नीतीश: समाज चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार या सरकार बिहार सरकार का काम लेटलतीफी वाला है. नीतीश कुमार का ध्यान विकास योजनाओं पर ना होकर सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने में है. उन्होंने एक बार फिर कहा कि नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से हटने तक वो अपने सिर में मुरेठा बांधे रखेंगे. बहरहाल सम्राट चौधरी लगातार अपने बयान से नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं.