खगड़िया: जिले में गुरुवार को श्रमिक संगठन की ओर से खगड़िया समाहरणालय के सामने धरना प्रदर्शन किया गया. ये धरना आल इंडिया सेंट्रल कॉउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन (एकटू) के जिला संयोजक सतीश कुमार सिंह के अध्यक्षता में दिया गया. प्रदर्शनकारी अपनी 16 सूत्री मांगों को लेकर सड़क पर उतरे थे.
खगड़िया: 16 सूत्री मांगों के लिए श्रामिक संगठन ने दिया धरना
खगड़िया में श्रमिक संगठन की ओर से धरना-प्रदर्शन किया गया. कारिगरों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती है तब तक वे धरना पर रहेंगे.
धरना
आल इंडिया सेंट्रल कॉउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन (एकटू) के जिला संयोजक सतीश कुमार सिंह ने बताया कि 16 मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर ये मांगें पूरी नहीं होती है तो आने वाले समय मे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठेंगे.
क्या है मांग?
बता दें कि इनकी मांग है कि मजदूरों का लंबित कार्ड बनवाया जाए. भूमिहीन मजदूरों को वासगीत पर्चा दिया जाए और मजदूरों को प्रधानमंत्री आवास योजना दिया जाए.