बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़ियाः कोसी का कटाव हुआ तेज, 6 घर हुए पानी में विलीन - कोसी का कटाव

खगड़िया में बाढ़ का पानी नदियों में बढ़ने लगा है. वहीं गोगरी प्रखंड अंतर्गत बिरबास गांव में कोसी का कटाव बहुत तेजी से हो रहा है और अब तक कोसी 6 घरों को अपने में समा चुकी है.

kosi
kosi

By

Published : Jun 30, 2020, 4:12 PM IST

खगड़ियाःबाढ़ का पानी नदियों में बढ़ने लगा है और खगड़िया की हर नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. कोसी नदी की बात करें तो कोसी अब खतरे की निसान से ऊपर आ चुकी है और अपना तांडव भी दिखा रही है.

देखें पूरी रिपोर्ट

कोसी का कटाव तेज
जिले के गोगरी प्रखंड अंतर्गत बिरबास गांव में कोसी का कटाव बहुत तेजी से हो रहा है और अब तक कोसी 6 घरों को अपने में समा चुकी है. ये घर नदी के बिल्कुल पास में थे. जिसके वजह से बाढ़ का पानी बढ़ते ही 6 घरों को कोसी निगल चुकी है और ये सभी घर से बेघर हो गए है.

जायजा लेते जिला प्रसाशन

6 घरों को अपने में समा चुकी कोसी
वहीं, आस पास के दर्जनों घर पर भी बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. जिन परिवार का घर कोसी में समाया है, उन परिवार वालों को आपदा राहत केंद्र के तरफ से पॉलिथीन शीट दिया गया है. बिरबास में जिला प्रसाशन कटाव निरोधी कार्य करा रही है और लोगों को आसपास से हटाने की कोशिश भी कर रही है.

नदी किनारे खड़े लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details