बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़ियाः निरंजन यादव का अपहरणकर्ता गिरफ्तार, जल्द होगी निरंजन की बरामदगी

डीएसपी पीके झा ने कहा कि अपहरण में जिस मोबाइल का प्रयोग किया गया था, उसे बरामद कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही निरंजन यादव को बरामद कर लिया जाएगा.

खगड़िया
खगड़िया

By

Published : Jan 26, 2020, 6:51 PM IST

खगड़ियाः जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गोगरी थाना क्षेत्र के शिसवा निवासी निरंजन यादव के अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया है. बता दें कि कुछ दिनों पहले बदमाशों ने निरंजन यादव का अपहरण कर लिया था. मामले में निरंजन की पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई थी.
हथियार बरामद
गोगरी डीएसपी पीके झा ने कहा कि मामले का उद्भेदन करने के लिए टेक्निकल सर्विलांस का प्रयोग करते हुए गोगरी थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी. टीम की ओर से की गई कार्रवाई में बढ़ावा के रंजीत यादव को गिरफ्तार किया गया. वहीं, उसकी निशानदेही पर गौरेया बथान के निवासी सोनू यादव और उसके भाई अभिमन्यु यादव को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से देशी पिस्तौल, पांच कारतूस भी बरामद किया गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'जल्द बरामद होगा निरंजन'
डीएसपी ने कहा कि अपहरण में जिस मोबाइल का प्रयोग किया गया था, उसे बरामद कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही निरंजन यादव को बरामद कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details