खगड़ियाः कोरोना पॉजिटिव केस के मामले में जिला पहले पायदान पर पहुंच चुका है. इससे पहले खगड़िया की जगह पटना था. जहां कोरोना संक्रमण का मामला सबसे ज्यादा था. वहीं, अब खगड़िया में 271 कोरोना पॉजिटव मामले सामने आने के बाद बिहार में टॉप पर पहुंच चुका है. पिछले 2 दिनों में जिले में कोरोना के 102 नये मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, दूसरी तरफ अब तक 88 लोग ठीक हो कर वापस अपने घर जा चुके हैं.
खगड़िया जिला कोरोना पॉजिटिव केस के मामले में अब बिहार में पहले पायदान पर आ चुका है. जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने बताया कि अब तक लगभग 39 हजार प्रवासी लोग खगड़िया आ चुके हैं. वहीं, इन प्रवासियों में 71 लोग भारत के बाहर के देश से वापस आए हैं. 33 हजार प्रवासियों ने क्वॉरेंटीन में रहने की अवधि पूरी कर ली है.