बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया का 25 हजार का इनामी अपराधी रामू यादव गिरफ्तार, जानें कैसे - खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र

खगड़िया जिले के कुख्यात अपराधी रामू यादव को बिहार की स्पेशल टास्क फोर्स यानी एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है. हत्या सहित 7 मामलों में उसकी तलाश थी. उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 22, 2022, 1:31 PM IST

खगड़िया : बिहार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (special task force) यानी एसटीएफ की टीम को एक बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ की विशेष टीम ने खगड़िया जिला के कुख्यात वांछित और 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी (25 thousand bounty criminal arrested from Sultanganj) रामू यादव उर्फ रामकृष्ण यादव को गिरफ्तार कर लिया है. वह खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र (Beldaur police station area of ​​Khagaria district) का रहने वाला है और उसके पिता का नाम भुवनेश्वर यादव है.

ये भी पढ़ें :- 50 हजार के इनामी अपराधी को भागलपुर ATS ने दबोचा, 9 मामलों में है आरोपी

हत्या सहित 7 मामलों में थी तलाश : उसे भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में छापेमारी करके गिरफ्तार किया गया है. एसटीएफ से मिल रही जानकारी के अनुसार कुख्यात वांछित अपराधी रामू यादव के खिलाफ खगड़िया जिले में हत्या एवं आर्म्स एक्ट से जुड़े कुल 7 संवेदनशील मामले दर्ज हैं. ये मामले खगड़िया के बेलदौर और ग्वालपाड़ा थाने दर्ज हैं.

भागलपुर जिले के सुल्तानगंज से हुई गिरफ्तारी : कुख्यात वांछित अपराधी रामू यादव की गिरफ्तारी को लेकर लगातार स्थानीय पुलिस के साथ-साथ एसटीएफ भी छापेमारी कर रही थी. गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी रामू यादव सुल्तानगंज में छिपा हुआ है, जिसके बाद एसटीएफ ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया है. दरअसल एसटीएफ की ओर से मुहिम चलाकर कुख्यात वांछित अपराधियों और नक्सलियों को गिरफ्तार किया जा रहा है. उसी मुहिम के तहत ये सफलता मिली है.

ये भी पढ़ें :- खगड़िया: पुलिस के हत्थे चढ़े 25 हजार का इनामी समेत चार अपराधी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details