बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नहाने के दौरान दो लोग नदी में डूबे, एक अब भी लापता - दो लोग नदी में डूबे

खगड़िया जिले के मटिहानी गंंडक घाट पर स्नान करने के दौरान दो लोग नदी में डूब गए( Two people drowned) . एक को बचा लिया गया जबकि एक का अब तक पता नहीं चला है. सावन की सोमवारी को गंडक में स्नान (Bath in Gandak) करने के दौरान मानसी थाना क्षेत्र में ये दुर्घटना हुई है.

नदी में डूबे युवक की तलाश
नदी में डूबे युवक की तलाश

By

Published : Aug 1, 2022, 7:57 PM IST

खगड़िया: जिले के मानसी थाना क्षेत्र के मटिहानी गंंडक घाट पर स्नान करने के दौरान दो युवक नदी डूब गए. एक युवक का अब तक पता नहीं चल पाया है जबकि दूसरे युवक को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया. घटना के बाद स्थानीय गोताखोर व एसडीआरएफ की मदद से (With the help of diver and SDRF) लापता युवक की तलाश की जा रही है.

मटिहानी गंडक घाट पर हुआ हादसा: पश्चिमी ठाठा पंचायत के राजाजान गांव के वार्ड नंबर 5 के निवासी सिकंदर राम के 18 वर्षीय बेटे सिंटू कुमार गंडक नदी में स्नान (Bath in Gandak) करने के दौरान लापता हो गया. सिंटू के साथ स्नान कर रहे उसके दोस्त को स्थानीय लोगों ने डूबने से बचा लिया. बताया जाता है कि सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर सिंटू अन्य दोस्त के साथ मटिहानी गंडक घाट पर स्नान करने गया था. इसी दौरान सिंटू गहरे पानी में चला गया.

ये भी पढ़ें - मधुबनी: बाढ़ के पानी में 7 लोग डूबे, 3 की मौत 3 को ग्रामीणों ने बचाया

तेज बहाव की वजह से हुआ लापता :दोस्त सचिन ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन नदी के तेज बहाव के कारण सिंटू नदी में लापता हो गया. परिजनों ने घटना की जानकारी मानसी पुलिस व एसडीआरएफ टीम को दी. परिजनों ने आरोप लगाया कि एसडीआरएफ की टीम सूचना के दो घंटे के बाद घटनास्थल पर पहुंची.अब एसडीआरएफ की मदद से लापता सिंटू की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें - छपरा: सोंधी नदी में डूबा युवक, प्रशासन के नहीं पहुंचने से आक्रोशित परिजनों ने की आगजनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details