खगड़िया:बिहार के खगड़िया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के सतीश नगर निवासी पूर्व मुख्य मंत्री सतीश प्रसाद सिंह (Former Chief Minister Satish Prasad Singh) के पौत्र शुभम कुमार (20) ने अपने जिले और सूबे का नाम रोशन किया है. आईआईटी बिहटा (IIT Bihta) के कैम्पस सेलेक्शन में शुभम कुमार को गूगल (Google) ने 80 लाख का पैकेज दिया है. शुभम के पिता सुशील कुशवाहा पॉलटिशियन और बिल्डर तथा मां सीमा सिंह गृहणी हैं. शुभम का छोटा भाई शिवम प्रथम वर्ष का छात्र है. पूरा परिवार पटना में ही रहता है. शुभम की इस कामयाबी से पसराहा के सतीश नगर में उनके परिजनों में जश्न का माहौल है.
ये भी पढ़ें: दारोगा के निधन पर बेटी ने दी मुखाग्नि, निभाया बेटे का फर्ज
आर्थिक तंगी नहीं बनी बाधा
शुभम आईआईटी बिहटा में थर्ड ईयर के छात्र हैं. वे बताते हैं कि एक समय ऐसा था जब उनके पिता के पास आर्थिक तंगी थी. उनको एक-एक रुपये के लिए सोचना पड़ता था लेकिन तमाम मुश्किलाें के बावजूद उनके माता-पिता शुभम को इसका अहसास तक नहीं होने दिया. शुभम अपने माता-पिता को अपना आदर्श बताते हैं. शुभम ने कहा कि उनकी पढ़ाई में उनकी माता ने हमेशा सहयोग किया है. इन्होंने पटना के खगौल डीएवी पब्लिक स्कूल से दसवीं के बाद पार्क माउंट पब्लिक स्कूल दानापुर से ग्यारहवीं की पढ़ाई की.