बिहार

bihar

ETV Bharat / state

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे खगड़िया - Soren said BJP lost even after winning

झारखंड सीएम हेमंत पूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद सिंह के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने खगड़िया के सतीशनगर पहुंचे. हेमंत सोरेन ने कहा कि सतीश प्रसाद सिंह के परिवार के साथ उनके पुराने रिश्ते रहे हैं.

खगड़िया
पूर्व सीएम सतीश प्रसाद सिंह के श्राद्ध कार्यक्रम में पहुंचे सोरेन

By

Published : Nov 13, 2020, 7:51 PM IST

खगड़िया: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद सिंह के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए खगड़िया जिले के सतीशनगर गांव पहुंचे. यहां पर उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सतीश प्रसाद सिंह और उनके परिवार के बीच वर्षों से पुराना पारिवारिक संबंध रहा है. जिसके तहत दुख की घड़ी में वो अपनी उपस्थिति दर्ज कराने आये हैं.

हेमंत सोरेन ने बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार में एनडीए जीत कर भी हार गई. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी 2017 से खरीद-फरोख्त कर सरकार बनाने की एक नई पारीपाटी की शुरुआत कर चुकी है. राजद के साथ सीट बंटवारे को लेकर पूछे गए सवाल को उन्होंने टाल दिया. उन्होंने कहा कि यह घर के अंदर का मामला है. परिवार वाले मिल बैठकर इसे निपटा लेंगे.

पूर्व सीएम सतीश प्रसाद सिंह के श्राद्ध कार्यक्रम में पहुंचे सोरेन

बताते चलें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन को लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था जिला प्रशासन के द्वारा की गई थी. हेमंत सोरेन से पूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद सिंह के पारिवारिक तालुकात रहे हैं.




ABOUT THE AUTHOR

...view details