बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लूटकांड में शामिल 5 आरोपियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार - खगड़िया क्राइम न्यूज

खगड़िया पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने लूटकांड का उद्भेदन करते हुए पांच अपराधियों को धर दबोचा है. लूटकांड में प्रयुक्त किये गए हथियार के साथ लूटा गया सामान भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

पुलिस ने डकैती में शामिल पांच अपराधियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने डकैती में शामिल पांच अपराधियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jul 28, 2021, 3:12 PM IST

खगड़िया: 18 जुलाई को हुई डकैती कांड (Robbery Case) का पुलिस ने सप्ताह भर में खुलासा (Revealed One Week) करते हुए 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार (Five Accused Arrest) कर लिया है. साथ ही घटना में प्रयुक्त हथियार और लूटे गए कुछ सामानों की भी बरामदगी की है.

ये भी पढ़ें-डकैती के दौरान विरोध करने पर उतारा था मौत के घाट, 72 घंटे के अंदर 4 गिरफ्तार

मामले में एक और अपराधी बचा हुआ है जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. दरअसल खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचवटी टोला के निवासी नितेश कुमार साह के घर बीते 18 जुलाई को हुई डकैती मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है.

6 बदमाशों ने रात के समय करीब 12 बजे दीवार फांदकर हथियार के बल पर घर में रखे जेवरात और 25 हजार नकदी सहित दो मोबाइल लूट लिए थे. घटना के संदर्भ में 19 जुलाई को मानसी थाना में कांड 205/21 दर्ज किया गया था. मिली जानकारी के अनुसार मामले को सुलझाने कि लिए और घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कप्तान अमितेश कुमार ने विशेष छपेमारी दल का गठन किया था.

जिसके बाद टीम ने कांड का उद्भेदन करते हुए घटना में प्रयुक्त एक देसी पिस्तौल और लूटा गया एक मोबाइल, आधार कार्ड और जेवरात बरामद कर लिया है. साथ ही पुलिस ने पांच अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें-Muzaffarpur Police को मिली बड़ी कामयाबी, लूटपाट में शामिल 7 अपराधी गिरफ्तार

'सभी अपराधियों को अमनी गांव से गिरफ्तार किया गया है, एक और अपराधी बचा हुआ है जिसके लिए पुलिस लगातार छपेमारी कर रही है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. छापेमारी दल में सहायक दारोगा संतोष कुमार, रोबिन कुमार दास व हरेन्द्र मांझी सहित सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे.': दीपक कुमार, थानाध्यक्ष, मानसी

बहरहाल इस उपलब्धि से पुलिस के हौसले बुलंद हैं. एसपी अमितेश कुमार ने विशेष टीम जिसके द्वारा इस कांड का उद्भेदन किया गया है, उसे बधाई दिया है.

ये भी पढ़ें-HDFC बैंक लूटकांड: गिरफ्तार गैंग कई जिलों में डकैती की घटना को दे चुका है अंजाम, इस तरह बनाया था गिरोह

ये भी पढ़ें-katihar Crime News: बदमाशों ने किसान के घर की डकैती, दहशत फैलाने के लिए फेंका बम

ABOUT THE AUTHOR

...view details