खगड़िया:बिहार के खगड़िया में महिला कबड्डी टीमकी कई खिलाड़ी बेहोश (Khagaria Kabaddi team sick) हो गईं. मंगलवार को खगड़िया रेलवे स्टेशन पर बेगूसरया से राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल होकर लौट रहीं खगड़िया कबड्डी टीम की करीब 6 बच्चियां एकाएक बेहोश होने लगीं. जिन्हें आनन- फानन में खगड़िया सदर अस्पताल (Khagaria Sadar Hospital) में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इन बच्चियों में दो की हालत नाजुक बनी हुई है. डॉक्टर इन खिलाड़ियों के उपचार में लगे हुए हैं. टीम के कोच ने बताया की खगड़िया स्टेशन पर पहुंचते ही एकाएक बच्चियां बेहोश होने लगीं. बहुत ऐसी बच्चियां भी हैं जिनके पेट में दर्द हो रहा है.
ये भी पढ़ें-बिहार राज्य कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन, सारण बना चैम्पियन
खगड़िया सदर अस्पताल में चल रहा इलाज: टीम के कोच ने बताया कि सभी लड़कियां बेगूसराय में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने गई थी और खेल खत्म होने पर मंगलवार को खगड़िया पहुंची थी. उन्होंने बताया की इन बच्चियों को रास्ते में नाश्ता दिया गया था जो बेगूसराय खेल विभाग से दिया गया था. खगड़िया सदर अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि गर्मी के कारण ये बच्चियां बेहोश हुई हैं. ये सभी डिहाइड्रेशन की शिकार हुई थीं. डॉक्टरों की माने तो सभी को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है. जिनका उपचार किया जा रहा है.