बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया: राजद नेता पर अंधाधुंध फायरिंग, सहयोगी की मौके पर मौत

खगड़िया में राजद नेता पर जानलेवा हमला हुआ है. साकेत सिंह उर्फ गुड्डू ने हमले का आरोप कुख्यात अपराधी गुड्डू सिंह के ​गिरोह पर आरोप लगाया है.

raw
raw

By

Published : Mar 31, 2021, 11:50 AM IST

खगड़िया: जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां के पसराहा में बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. एक बार फिर से पंचायत चुनाव को लेकर भीषण गोलीबारी की घटना हुई है. इस गोलीबारी की घटना में राजद नेता साकेत सिंह उर्फ गुड्डू गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. एक अन्य व्यक्ति की जान चली गई है.

मामले की जांच करने मौके पर पहुंची पुलिस

इसे भी पढ़ें:

राजद नेता का ओराप - गुड्डू सिंह हीरो ने करवाया हमला
प्राप्त जानकारी के अनुसार खगड़िया जिले के पचरा गांव में एक बार फिर कुख्यात अपराधी गुड्डू सिंह हीरो के द्वारा राजद नेता साकेत कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह पर जान लेवा हमला किया गया. इस हमले में जहां साकेत कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं.

उनके एक सहयोगी निपेन्द्र सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है. इस बाबत राजद नेता साकेत सिंह गुड्डू ने बताया कि कुख्यात अपराधी गुड्डू सिंह गिरोह के कुछ लोगों के द्वारा उन पर हमला किया गया.

देखें रिपोर्ट

अपनी मां को चुनाव में खड़ा कर रहे हैं राजद नेता
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कुख्यात अपराधी गुड्डू सिंह की पत्नी नीतू कुमारी जो पसराहा की वर्तमान मुखिया है, के आदेश पर उसके देवर सुड्डू सिंह व अन्य सहयोगियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। घायल साकेत सिंह ने बताया कि उन्होंने भी इस बार अपनी मां को मुखिया प्रत्याशी बनाने की घोषणा की थी.

जिसके कारण उनके ऊपर जान लेवा हमला किया गया है. राजद नेता ने कहा कि इस तरह के कई हत्याकांड को इस गिरोह के द्वारा पसराहा गांव और आसपास के इलाके में अंजाम दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस गिरोह के कारण लोग दहशत में जी रहे हैं.

गोवरी डीएसपी मनोज कुमार पूरे घटना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार घायल राजद नेता के बयान के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. वहीं गंभीर रूप से जख्मी राजद नेता साकेत कुमार सिंह उर्फ गुड्डू को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details