बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगाड़िया: बारिश पूर्व तैयारियों को लेकर नगर परिषद की बैठक, साफ-सफाई को लेकर दिए गए अहम निर्देश

नगर सभापति ने कहा कि कोविड-19 से राहत बचाव के लिए पूरे शहर को समय-समय पर सैनिटाइजिंग के साथ-साथ ब्लिचिंग का छिड़काव जारी रहना चाहिए. जिससे कोरोना संक्रमण का चेन तोड़ा जा सके.

खगाड़िया
खगाड़िया

By

Published : Jun 16, 2020, 5:03 AM IST

खगाड़िया: नरायण मंडल सभागार में सोमवार को नगर परिषद बोर्ड की बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता नगर सभापति सीता कुमारी ने की. बैठक में समीक्षा उपरांत ईईएसएल की ओर से लगाए जाने वाले स्ट्रीट लाईट और उसे सात साल तक मेंटनेंस टेंडर को लेकर चर्चा हुई.

नाला उड़ाही को लेकर स्वच्छता निरीक्षक निर्देश
बैठक में भाग ले रहे पार्षदों ने कहा कि दो साल बीत जाने के बाद भी शहर में एक स्ट्रीट लाईट नहीं लगाई गई है. जिस वजह से पूरे शहर में अंधेरा छाया रहता है. ईईएसएल कंपनी को जारी टेंडर रद्द करते हुए विधि सम्मत करवाई के लिए कंपनी को काली सूची में डालने के लिए नगर विकास और आवास विभाग को पत्र भेजने को लेकर भी एक प्रस्ताव पारित किया गया. इसके अलावे शहर के विभिन्न इलाके में क्षतिग्रस्त क्राॅस ड्रेन की मरम्मति पर विचार भी किया गया. विचार-विमर्श के बाद क्राॅस ड्रेन मरम्मति का कार्य और नाले की उड़ाही कराने को लेकर नगर सभापति ने स्वच्छता निरीक्षक को कई अहम निर्देश दिए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'जारी रहे शहर में सैनिटाइजिंग'
नगर सभापति ने कहा कि कोविड-19 से राहत बचाव के लिए पूरे शहर को समय-समय पर सैनिटाइजिंग के साथ-साथ ब्लिचिंग का छिड़काव जारी रहना चाहिए. ऐसा करने से ही खगड़िया शहर में कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सकता है. शहर के फुटफाथ के दुकानदारों और झुग्गी झोपड़ी में रह रहे गरीब परिवार के व्यक्ति को मास्क ,साबुन आदि देने के लिए सर्वे भी कराने का निर्देश दिया. नगर सभापति ने सर्वे होते ही सरकार के निर्देश के अनुसार मास्क, साबुन आदि का वितरण करने के आदेश दिए.

वेंडिंग जोन के लिए डीएम को लिखा गया पत्र
नगर सभापति ने बताया कि बैठक में गायत्री शक्तिपीठ के बगल में वेंडिंग जोन व्यवस्थित करने हेतु जिला पदाधिकारी से 4 एकड़ जमीन हस्तांतरित करने हेतु पत्राचार करने का निर्णय लिया गया. ताकि शहर को अतिक्रमण मुक्त और जाम की समस्या निजात दिलाया जा सके. बायपास सड़क पर रूके हुये निर्माण कार्य की समीक्षा भी की गई और रूके हुए निर्माण कार्य को पूर्ण कराने हेतु कार्यपालक पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता और कनीय अभियंता को पदाधिकारी खगड़िया से सम्पर्क स्थापित करने का निर्देश दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details