खगड़िया: सरकार किसानों के लाभ को लेकर कई योजनाएं की दावा करती है. लेकिन लगता है इन योजनाएं से किसानों को कोई लाभ नहीं मिलता है. जिले के किसानों से बैंक मनमानी तरीके से केसीसी लोन की वसूली कर रहा है. इसको लेकर किसानों के पास बैंकों ने नोटिस भी भेजा है. वहीं, इस मामले में डीएम अनिरुद्ध कुमार का कहना है कि इसकी जांच की जाएगी.
खगड़िया: बैंकों की मनमानी वसूली से परेशान हैं किसान, DM बोले- होगी जांच
ग्रामीण बैंक के मनमानी वसूली से मानशी प्रखंड के किसान परेशान हैं. बैंक केसीसी लोन में ज्यादा ब्याज जोड़ कर किसानों के पास नोटिस भेज रहा है. इस मामले को लेकर डीएम बोले जांच होगी.
मामला जिले के मानसी प्रखंड का है. बताया जा रहा है कि जिले के किसान ग्रामीण बैंक से 2012 में केसीसी बीमा करवाया था. बाढ़ ने 2016 में किसानों के फसल को बर्बाद कर दिया. मानसी प्रखंड को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र भी घोषित कर दिया गया. लेकिन किसानों को केसीसी बीमा के तहत कोई राशि नहीं मिली. बैंक मानमानी ढंग से अब केसीसी राशि वसूली करने के लिए किसानों के पास नोटिस भेज रहा है.
डीएम बोले मामले की होगी जांच
किसानों का कहना है कि साल 2016 में फसल नष्ट हो गई. बैंक से लिया लोन भी डूब गया. बैंक अब उस लोन के लिए राशि में ब्याज जोड़ कर नोटिस भेजा रहा है. इस समस्या को कोई सूनने वाला नहीं है. वहीं, इसको लेकर डीएम अनिरुद्ध कुमार का कहना है कि यह मामला संज्ञान में आया है. किसानों से मनमानी तरीके से पैसा वसूला जा रहा है. इसको लेकर जांच होगी.