खगड़िया/बांका/छपरा/पटना:बिहार के खगड़िया, बांका, छपरा और पटना में जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सदर प्रखंड के प्रखंड प्रमुख की चुनावी प्रक्रिया शुरू हुई. जहां खगड़िया जिले में लॉटरीके जरिए काजल कुमारी को प्रखंड प्रमुख घोषित किया गया. वहीं, अन्य तीन जिलों में भी जिला परिषद अध्यक्ष, प्रखंड प्रमुख (Prakhand Pramukh Election) घोषित किया गया.
इसे भी पढ़ें:'हम जहां जाते थे वहां लोग कहता था यहीं बना दीजिए AIIMS, हमने कहा यहां काहे...दरभंगा में बनेगा'
सदर प्रखंड के प्रखंड प्रमुख के लिए हुए मतदान में दोनों प्रत्याशियों का बराबर मत आने के बाद लॉटरी के जरिए काजल कुमारी को प्रखंड प्रमुख घोषित (Kajal Kumari Block Head) किया गया. वहीं, देर शाम तक दोनों पक्षों के समर्थक के बीच कई बार झड़प हुई. जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. बता दें कि पंचायत समिति सदस्य काजल कुमारी और संगम कुमारी के बीच कांटे का मुकाबला देखा गया. प्रमुख पद के वेटिंग के दौरान एक पक्ष ने आरोप लगाया कि उनको मतदान के दौरान 16 मत मिला है और दूसरे पक्ष को 14 मत मिला. वहीं दो वोट रद्द हो गया था. लेकिन निर्वाची पदाधिकारी ने सभी मत को वैध मानते हुए दोनों की बीच मुकाबला को टाई माना और लॉटरी से निर्णय लेने की बात कही. जिसके बाद काजल कुमारी को प्रखंड प्रमुख घोषित किया गया.
ये भी पढ़ें:बिहार में कब है प्रखंड प्रमुख से लेकर जिला परिषद अध्यक्ष का चुनाव, जानें तारीख
वहीं, बिहार के बांका जिले में जदयू खेमे से सुनील कुमार सिंह एक बार फिर जिला परिषद अध्यक्ष बनने में सफल रहे. वर्ष 2016 में वे निर्विरोध अध्यक्ष बने थे. जबकि इस वर्ष उन्हें 25 में से 15 मत मिला. उन्होंने फुल्लीडुमर से जिला परिषद सदस्य राजेंद्र यादव को पांच मतों से पराजित किया है.
इसके साथ ही सारण के छपरा में पंचायत चुनाव के बाद अब प्रमुख और उप प्रमुख का चुनाव हो रहा है. इन चुनाव में भी सभी प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में गोलबंदी करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. छपरा के मांझी और रिविलगंज क्षेत्र के प्रखंड प्रमुख का चुनाव स्थानीय एसडीओ कार्यालय में संपन्न हुआ. जहां रिविलगंज प्रखंड से राहुल सिंह प्रखंड प्रमुख के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.
प्रखंड प्रमुख के लिए मुख्य मुकाबला कमला देवी और ललिता देवी के बीच रहा. चुनाव में मांझी प्रखंड के प्रमुख पद के लिए कमला देवी को सबसे ज्यादा 19 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी ललिता देवी को 15 मत से ही संतोष करना पड़ा. इस प्रकार 4 मतों से कमला देवी मांझी प्रखंड की महिला प्रमुख बन गई. वहीं, मांझी प्रखंड के प्रखंड उप प्रमुख के लिए मनोज कुमार राय को सर्वाधिक 18 वोट मिले. जिसके बाद उन्हें विजयी घोषित किया गया.