खगड़िया: जिले के लाभ गांव पंचायत में जेडीयू विधायक पूनम यादव ने सड़क का उद्घाटन किया. ग्रामीणों की ओर सड़क बनाने की मांग लगातार की जा रही थी. इसके बाद विधयाक फंड से यह निर्माण कार्य कराई जा रही है. वहीं, इस सड़क निर्माण शुरू होने के बाद स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है.
JDU विधायक ने सड़क का किया उद्घाटन, कहा- लोगों की थी पुरानी मांग
खगड़िया विधानसभा क्षेत्र में जेडीयू विधायक पूनम यादव ने सड़क कार्य का उद्घाटन किया. इस मौके पर ग्रामीण सहित कई स्थानीय नेता मौजूद रहे.
इस सड़क के निर्माण के लिए 9 लाख 91 हजार रुपये की बजट रखी गई है. विधायक पूनम यादव ने कहा कि विधायक फंड से इस सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. इस सड़क के उद्घाटन के मौके पर ग्रामीण सहित कई स्थानीय नेता मौजूद रहे.
'विकास के लिए लगातार कोशिश जारी'
विधयाक ने कहा कि पहले ये पंचायत अलौली विधानसभा में आता था और अब यह खगड़िया विधानसभा क्षेत्र में आता है. उन्होंने कहा कि जब से ये मेरे विधानसभा क्षेत्र में आया है, तब से यहां पर दर्जनों सड़क का निर्माण कराया गया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए लगातार कोशिश जारी रही है.