खगड़िया:जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. अपराधी लगातार हत्या की घटना को अंजाम दे रहे हैं. अपराधियों ने मॉर्निग वॉक के दौरान रविवार की सुबह 42 वर्षीय जदयू नेता सह पूर्व पंचायत समिति सदस्य नरेश राम की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली लगने के बाद घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
खगड़िया में दिनदहाड़े JDU नेता की गोली मारकर हत्या - JDU leader shot dead
बिहार के खगड़िया में रविवार की सुबह अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने जदयू नेता नरेश राम की मॉर्निंग वॉक के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी. घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
पूर्व पंचायत समिति सदस्य की गोली मारकर हत्या
बताया जा रहा है कि पंचायत समिति के पूर्व सदस्य मॉर्निंग वॉक करने निकले थे, तभी बाइक सवार अपराधी गोली मारकर मौके से फरार हो गए. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. इससे आक्रोशित लोग सड़क जमकर प्रदर्शन करने लगे.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराने में जुटी है. हत्या की इस घटना को किन कारणों से अंजाम दिया गया है फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है.