खगड़िया:जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को पटना में नजरबंद किया गया है. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. जिले भर में इसका आक्रोश देखने को मिल रहा है. जाप कार्यकर्ताओं ने शहर के बलुआही चौक से राजेन्द्र चौक तक आक्रोश मार्च निकाला.
इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, सुपौल में पूर्व सांसद पप्पू यादव को हाउस अरेस्ट करने से गुस्साए कार्यकर्ताओं ने स्टेशन चौक पर सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन कर विरोध जताया.
पप्पू यादव को नजरबंद करने के खिलाफ विरोेध प्रदर्शन पुतला दहन कर जताया विरोध
बता दें कि जाप कार्यकर्ताओं को जैसे ही ये सूचना मिली कि उनके नेता को उनके ही घर में नजरबंद किया गया है. इसके बाद उनके कार्यकर्ताओं के बीच सरकार के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा. कार्यकर्ताओं ने अपने नेता को मुक्त करने की मांग करते हुए, सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. वहीं, सीएए और एनआरसी को जल्द वापस लेने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.
'पप्पू यादव से भयभीत है सरकार'
खगड़िया युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने मीडया से बात करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने बिहार में इमरजेंसी लगा दिया है. दोनों सरकारें पूरी तरह से जाप सुप्रीमो पप्पू यादव से भयभीत हो गई है. इस कारण पप्पू यादव को नजरबंद कर दिया है.
पप्पू यादव को नजरबंद करने के खिलाफ विरोेध प्रदर्शन
सीएम पर लोकतंत्र का हनन करने का आरोप
सुपौल के जाप जिलाध्यक्ष नंद कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार जाप के आहुत आंदोलन से डर गई है. 19 दिसंबर 2019 के बिहार बंद की घोषणा के बाद सरकार अपनी नाकामी छिपाने को लेकर नेता को नजरबंद कर दिया है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में आंदोलन करने का सभी को अधिकार है. लेकिन नीतीश कुमार लोगों के अधिकार का हनन कर रहे हैं.