खगड़िया: जिले में एक तरफ जहां बाढ़ से 1 लाख 32 हजार आबादी बुरी तरह प्रभावित है. वहीं, दूसरी तरफ बारिश ने भी लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. जिले में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश से क्षेत्र के लोगों की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं. इलाके में जलस्तर बढ़ने लगा है. इस मामले पर बोलते हुए जाप किसान प्रकोष्ठ के नेता मनोहर यादव ने जिला प्रशासन पर इस संकट की घड़ी में राहत के नाम पर खानापूर्ति करने का आरोप लगाया है.
जिला प्रशासन पर लगाया अनदेखी का आरोप
जाप नेता का कहना है कि प्रशासन की ओर से अब तक कोई राहत नहीं मिली है. लगभग एक सप्ताह से जिले के सभी लोग परेशान हैं. लेकिन, इनकी समस्याओं को सुनने के लिए कोई भी अधिकारी अब तक उनकी सुध लेने नहीं आया. प्रशासन की ओर से न तो आवागमन के लिये नाव की व्यवस्था की गई और न ही किसी प्रकार की अन्य सुविधाएं ही दी गई हैं.
सामुदायिक किचन का नहीं मिल रहा लाभ
मनोहर यादव का कहना है कि सरकारी स्तर पर बाढ़ पीड़ितों के लिए शुरू की गई भोजन की व्यवस्था से महरूम हैं. इलाके में सामुदायिक किचन खोला गया है लेकिन वो लोगों के पहुंच से काफी दुर है. बारिश और बाढ़ के ऐसे समय में दुर के सामुदायिक किचन में जाकर खाना खाना संभव नहीं हो पाता है.