खगड़ियाःबिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने, किसानों के लिए एमएसपी की गारंटी सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर जनाधिकार पार्टी ने बिहारभर में सोमवार को प्रदर्शन (Jap Protest by Stopping Train in Khagaria) किया. इस कड़ी में जाप नेताओं ने खगड़िया जिले के मानसी स्टेशन पर ट्रेन रोककर घंटो तक प्रदर्शन किया और सरकारी विरोधी नारे लगाए.
इसे भी पढ़ें-बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग: जाप कार्यकर्ताओं ने कई जगहों पर रोकी ट्रेन
प्रदर्शन कर रहे जाप(लो) के खगड़िया जिलाध्यक्ष कृष्णानंद यादव एवं जन अधिकार युवा परिषद के जिला अध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू के नेतृत्व में रेल चक्का जाम किया गया. मानसी जंक्शन पर हाटे बाजार एक्सप्रेस को रोककर जाप कार्यकर्ताओं ने एमएसपी लागू करने, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने, नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, किसानों को उचित दाम पर खाद मुहैया करवाने के साथ ही वार्ड सचिवों की नौकरी स्थाई की मांग की.