बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया: जाप पार्टी ने बाढ़ पीड़ितों के बीच किया राहत सामग्री का वितरण

खगड़िया में बाढ़ पीड़ितों के बीच जाप पार्टी ने राहत सामग्री का वितरण किया. इस दौरान पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने कहा कि सरकार बाढ़ पीड़ितों की मदद नहीं कर रही है.

Khagaria
राहत सामग्री का वितरण

By

Published : Aug 20, 2020, 4:42 PM IST

खगड़िया: जिले में बाढ़ को लेकर जनप्रतिनिधि राहत सामग्री का वितरण कर रहे हैं. बड़ी मौधरा गांव में पूर्व नगर सभापति सह जाप किसान प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के नेतृत्व में जाप और युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने बाढ़ राहत पैकेट का वितरण किया.

बाढ़ से आमजन परेशान
पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने कहा कि खगड़िया सहित पूरे बिहार में बाढ़ से आमजन परेशान हैं और सरकार कुम्भकर्णी नींद में सोई हुई है. बाढ़ पीड़ित परिवार किस स्थिति में है, यह कोई देखने वाला नहीं है. ना तो बिहार सरकार के कोई मंत्री और ना ही कोई विधायक बाढ़ पीड़ितों की सुध लेने आये हैं.

लोगों को राहत सामग्री देते कार्यकर्ता

भुखमरी की स्थिति
मनोहर कुमार यादव ने कहा कि मदद के नाम पर मात्र खानापूर्ति की गई है. जो लोग किसी सरकारी विद्यालय और अन्य जगह शरण लिये हुए हैं, उनको भोजन कराया जा रहा है. इसके अलावा किसी भी तरह की कोई मदद नहीं मिल सकी है. एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण ने लोगों का रोजगार छीन कर भुखमरी की स्थिति में ला दिया है. वहीं बाढ़ ने लोगों को और परेशान कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details