खगड़िया:बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Complete Liquor Ban in Bihar) है. इसके बावजूद ना तो शराब बेचने वालों की कमी है और ना पीने वालों की. ताजा घटना में खगड़िया में आईटीबीपी जवान को शराब के साथ गिरफ्तार (ITBP Jawan Arrested with Liquor) किया गया है. जवान के पास से 8 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई है.
ये भी पढ़ें-मांझी ने पहले ब्राह्मणों को दी गाली.. सफाई के बाद मांगी माफी... फिर देवी-देवताओं को दी गाली
दरअसल, चित्रगुप्त नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक आईटीबीपी के जवान को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है. आईटीबीपी जवान खगड़िया जिले के मोरकाही थाना का माड़र निवासी बताया जा रहा है.
आईटीबीपी जवान का नाम ललन कुमार है. जवान यूपी के बरेली से खगड़िया के माड़र गांव छुट्टी में आ रहा था. बताया जा रहा है कि ट्रेन से उतरकर जवान जैसे ही ऑटो से माड़र के लिए निकलने लगा, वैसे ही गोशाला रोड में चित्रगुप्त नगर पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पुलिस ने शराब के साथ गिरफ्तार आईटीबीपी जवान को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें-
'आईटीबीपी जवान से शराब बरामद की गई है. आगे की कानूनी प्रक्रिया अपनाई जा रही है.'- संजीव कुमार, थानाध्यक्ष