बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सरकारी फाइलों में गुम हुई सिंचाई योजना, कर्ज लेकर पटवन कर रहे हैं किसान - सिंचाई की आवश्यकता

नलकूप विभाग के कणीय अभियंता ने बताया कि जिले में 180 नलकूप हैं, जिसमें 144 चालू हालात में हैं. फिलहाल अभी सरकारी नलकूप लगाने का कोई प्रावधान नहीं है. पुराने बंद नलकूपों को ठीक किया गया था, जो कई प्रखंडों में अभी चल रहे हैं.

सरकारी फाइलों में गुम हुई सिंचाई योजना
सरकारी फाइलों में गुम हुई सिंचाई योजना

By

Published : Jan 11, 2020, 11:02 AM IST

खगड़िया: प्रदेश की सरकार किसानों की दशा सुधारने के लिए सिंचाई की उत्तम व्यवस्था के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च कर कई योजनाओं को चला रही है. लेकिन ये योजनाएं धरातल तक पहुंचने से पहले ही कहीं गुम हो जाती हैं, जिस वजह से किसानों की दशा में आज तक कोई सुधार नहीं हो सका है.

दरअसल, मामला जिले के खैरी-खुटहा पंचायत का है, जहां सिंचाई के लिए एक भी सरकारी नलकूप नहीं है. जिस वजह से किसानों को सरकार की ओर से चलाई जाने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

पटवन के लिए जाता हुआ किसान

पूरे जिले में है 181 नलकूप
जानकारी के अनुसार जिले में लगभग 181 नलकूप हैं, लेकिन बेलदौर प्रखंड और खैरी खुटहा पंचायत में एक भी नलकूप नहीं है. जिस वजह से इस पंचायत के सैकड़ों किसानों को खेती करने के लिए पैसे देकर किराए से पटवन करना पड़ता है.

'कर्ज लेकर कर रहे हैं खेती '
इस बाबात स्थानीय किसान बताते हैं कि रवि फसल की बुआई का समय चल रह है. किसानों को हर तरफ पटवन के लिए सिंचाई की आवश्यकता है. प्रखंड में एक भी सरकारी नलकूप नहीं है. जिस वजह से निजी पंप सेट मालिक को 200 रुपया प्रति घंटा पटवन के लिए देते हैं. किसानों को 1 एकड़ जमीन का पटवन करने में 30 घंटे से ज्यादा का समय लगता है. ऐसे में पटवन करने में 36 सौ रुपये से ज्यादा की लागत आती है. कर्ज लेकर हर साल खेती करते हैं, लेकिन हालात सुधरने के बजाय दिन-प्रतिदिन बदतर होते जा रहे हैं.

स्थानीय किसान

'सरकार किसानों के लिए करे पहल'
किसानों का कहना है कि प्रदेश की सरकार उनके लिए कई योजनाएं चलाती है. लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सरकारी अधिकारियों के उदासीन रवैयै के कारण ये सभी योजनाएं धरातल पर आने से पहले ही सरकारी फाइलों में दम तोड़ देती है. स्थानीय बताते हैं कि वे मक्का के अलावा सब्जियों की खेती कर रहे हैं. हमलोग पटवन और मजदूरी देने में परेशान हैं. किसानों का कहना है कि हमारे पंचायत में सरकार एक नलकूप देने का प्रावधान करे, जिससे हमारी माली हालात में सुधार हो सके.

पेश है एक रिपोर्ट

नए नलकूप लगाने की अभी नहीं है कोई योजना- विभाग
इस मामले पर नलकूप विभाग के कणीय अभियंता मौसही आलम बताते हैं कि जिले में 180 नलकूप हैं, जिसमें 144 चालू हालात में हैं. फिलहाल अभी सरकारी नलकूप लगाने का कोई प्रावधान नहीं है. पुराने बंद नलकूपों को ठीक किया गया था, जो कई प्रखंडों में अभी चल रहे हैं.

प्रखंड के हिसाब से खगड़िया में चालू नलकूप

  • खगड़िया- 21 नलकूप
  • अलौली- 17 नलकूप
  • परबत्ता- 33 नलकूप
  • चौथम- 15 नलकूप
  • मानसी- 09 नलकूप
  • गोगरी- 22 नलकूप
  • बेलदौर- 00 नलकूप

प्रखंड के अनुसार बंद नलकूप पड़े नलकूप

  • खगड़िया- 09 नलकूप
  • अलौली- 07 नलकूप
  • परबत्ता- 03 नलकूप
  • चौथम- 04 नलकूप
  • मानसी- 01 नलकूप
  • गोगरी- 04 नलकूप

ABOUT THE AUTHOR

...view details