बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सांसद महबूब अली कैसर का दावा- जनता जताएगी विश्वास, दिलाएगी जीत

सांसद महबूब अली कैसर ने दावा किया है की इस बार के चुनाव में उनकी ही जीत होगी. यहां की जनता के लिए उन्होंने बहुत सारे कार्य किए हैं.

सांसद महबूब अली कैसर

By

Published : Apr 9, 2019, 12:15 AM IST

खगड़िया:सांसद महबूब अली कैसर का दावा है कि खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के लिए उन्होंने बहुत सारे विकास कार्य किए हैं. उन्होंने कहा कि देश में सिर्फ 13 फूड पार्क बने हैं, इसमें से एक खगड़िया में स्थापित है.

महबूब अली ने बताया कि उन्होंने जनता के लिए डुमरी पूल का निर्माण करवाया, जिससे यहां के लोगों को नेपाल जाने में आसानी हो सके. इसके साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव में अपनी रणनीति को लेकर ईटीवी भारत के संवाददाता से भी चर्चा की और उनके सवालों के भी जवाब दिए:

सवाल- चुनाव में जीत के बाद आगे की रणनीति क्या होगी?
उत्तर- लोजपा नेता महबूब अली ने कहा कि अगर चुनाव उनकी जीत होती है तो वो जितने भी काम अधूरे पड़े हैं, उन सबको पूरा करेंगे. साथ ही कोसी नदी पर डेढ़ हजार करोड़ की लागत से पूल की भी निर्माण करवाएंगे.

महबूब अली कैसर,सांसद

सवाल- जनता का आरोप है की जब से महबूब अली कैसर चुनाव जीते है तब से जनता के बीच नहीं आय और विकास का कार्य बहुत कम हुआ.
उत्तर- लोजपा सांसद ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि इस बार वो जनता की बीच जायंगे और उनकी नारजगी को दूर करने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि ये बात सही है कि काम के वजह से हम जनता के बीच नहीं आ सकें. मगर जब बात विकास कार्य की आती है तो जनता भी समझती है कि खगड़िया में विकास कार्य हुआ है.

जीत को ले कर सुश्चित है एलजेपी सांसद
वर्तमान सांसद और 2019 लोकसभा के एलजेपी प्रत्यासी महबूब अली कैसर अपने जीत को लेकर शत प्रतिशत सुनिश्चत है. उनका कहना है कि जनता हम पर फिर से विश्वास दिखायेगी और हमें वोट देकर जीत दिलायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details