खगड़िया: जिले में आज दो दिवसीय रोजगार मेले का उद्घाटन किया गया. मेले के उद्घाटन के लिए श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा खगड़िया पहुंचे. इस मेले में सक्षम युवक व युवतियों को रोजगार दिया जाएगा. मेले का उद्घाटन श्रम संसाधन विभाग मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने किया.
खगड़िया: दो दिवसीय रोजगार मेले का मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने किया उद्घाटन
उद्धाटन के बाद मंत्री विजय कुमार सिन्हा के साथ मंच पर जिलाधिकारी के अलावा खगड़िया सदर विधायक पूनम देवी और बीजेपी के स्थानीय नेता मौजूद रहे. इस मेले में कुल 25 कंपनियों ने अपना स्टॉल लगाया है. इन कंपनियों ने कई पोस्ट की वेकेंसी निकाली है.
25 कंपनियों ने लगाए स्टॉल
उद्धाटन के बाद मंत्री विजय कुमार सिन्हा के साथ मंच पर जिलाअधिकारी के अलावा खगड़िया सदर विधायक पूनम देवी और बीजेपी के स्थानिय नेता मौजूद रहे. इस मेले में कुल 25 कंपनियों ने अपना स्टॉल लगाया है. इन कंपनियों ने कई पोस्ट की वेकेंसी निकली है.
'युवकों के लिए एक वरदान साबित हो रहा रोजगार मेला'
मेले के उद्घाटन करने के बाद मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि रोजगार मेला बिहार के युवकों के लिए एक वरदान साबित हो रहा है. रोजगार मेले के जरिए अब तक लगभग लाखों युवक- युवतियों को रोजगार मिल चुका है. आने वाले दिनों में इसका और भी फायदा देखने को मिलेगा