खगड़ियाःमोतिहारी उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश (Excise Superintendent Avinash Prakash) के चित्रगुप्त नगर स्थित आवास पर निगरानी विभाग की छापेमारी (surveillance department raid in khagaria) में जमीन जायदाद से जुड़े कई कागजात जब्त किए गए हैं, जिसकी समीक्षा की जा रही है. इस बात की जानकारी निगरानी विभाग के डीएसपी अबुजफर इमाम ने दी.
ये भी पढ़ेंःVideo: 'आज जेल... काल बेल... परसों खेल...' हाथ में शराब लेकर खुलेआम घूमता रहा शराबी
मोतिहारी के उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश के खगड़िया के चित्रगुप्त नगर स्थित आवास पर विशेष आय से अधिक संपति मामले में निगरानी टीम की लगभग पांच घंटे तक छापेमारी चली. इस दौरान अवैध संपत्ति से जुड़े कई कागजात मिले हैं. दो डीएसपी और तीन सब इंस्पेक्टर की टीम द्वारा छापेमारी की गई.
निगरानी विभाग के डीएसपी अबुजफर इमाम की मानें तो खगड़िया स्थित आवास पर करप्शन एक्ट के तहत डाली गई रेड में कई जमीन के कागजात मिले हैं, जिसकी समीक्षा की जा रही है. हलांकि उन्होंने घर से कैश और कीमती गहनों की बरामदगी से इंकार किया. उन्होंने कहा कि जहां-जहां छापेमारी चल रही है, उन सभी जगहों से आंकलन करने के बाद ही कुछ स्पष्ट बताया जा सकता है.
ये भी पढ़ेंःभोजपुर: बड़हरा के पूर्व RJD विधायक सरोज यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बता दें कि बीते 7 नवंबर 2021 को मोतिहारी के उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 13(2) आर/डब्ल्यू 13(1)(बी) के तहत मामला दर्ज किया गया था. अविनाश प्रकाश पर आय से अधिक संपत्ति को अर्जित करने का आरोप है. उन पर शराब माफियाओं के साथ मिलीभगत और अवैध लेनदेन करने का आरोप है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP